Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लालू का तंज, सांप-बिच्छू, तोता-मैना गिने जाएंगे, लेकिन इंसानों की नहीं होगी गिनती

पटना । राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना नहीं कराने को लेकर फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा ने भी जातीय जनगणना को लेकर दो प्रस्ताव पारित किए थे। इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सभी ने पीएम मोदी से भी मिले थे। अब हम महागठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे। उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट केंद्र पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि देश में पशु-पक्षियों, हाथी—घोड़ों की गिनती होगी, लेकिन इंसानों की नहीं।

लालू यादव ने केंद्र के फैसले पर जताई आपत्ति

शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में तेजस्वी यादव ने कहा, ह्यमैंने एक अखबार में देखा कि महाराष्ट्र की मांग पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा पेश किया है, जिसमें उसने कहा है कि जाति-आधारित जनगणना की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पता नहीं भाजपा और आरएसएस के लोगों को पिछड़ों और अति पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है? इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। जातीय जनगणना से सभी वर्गों का भला होगा। इससे सबकी वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। शुक्रवार को राजद प्रमुख ने ट्वीट कर कहा है कि यह कैसी बात है कि देश में सांप-बिच्छू, तोता-मैना, हाथी-घोड़ा, कुत्ता-बिल्ली सहित सभी पशु-पक्षी, पेड़-पौधे गिने जाएंगे, लेकिन पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों के इंसानों की गिनती नहीं होगी। केंद्र के जातिगत जनगणना नहीं कराने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट