Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों कि ठगी ,आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन। बड़नगर में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से की 7 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठग पहले भी ठगी करने के मामले में उज्जैन में गिरफ्तार हो चुका है ।

बड़नगर की रहने वाली पीड़िता युवती ने पुलिस को बताया कि उनके साथ पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोर माली नामक युवक द्वारा 7 लाख रूपये की ठगी की गई है। 2017 में युवती ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी जिसके बाद से ही आरोपी किशोर माली द्वारा उसे कहा जा रहा था कि तुम्हारे आदेश जल्द ही करवा दूंगा और नियुक्ति भी जल्द हो जाएगी। नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी द्वारा युवती से थोड़े-थोड़े कर कर 7 लाख की ठगी की गई ।

एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि युवती द्वारा उन्हें शिकायत मिली है ,कि उनके साथ नौकरी दिलाने के बहाने 7 लाख की धोखाधड़ी की गई है ,युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूर्व में भी कोतवाली थाना अंतर्गत आबकारी अधिकारी बनकर ठगी की थी, उस समय सजा भी हुई थी । फिलहाल पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट