Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lakhimpur Kheri Violence: राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, जरुरत पड़ी तो मुआवजे की राशि लौटा देंगे

लखीमपुर। खीरी में हुई हिंसा मारे गए 5 किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे के बारे में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जरुरत पड़ी तो हम सरकार के 2.5 करोड़ रुपए को वापस कर देंगे, साथ ही यह भी कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री बर्खास्त नहीं होगा और मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होगी।

कृषि कानूनों को खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर कहा कि अभी सारे सवाल ही बरकरार हैं जो समझौता वहां पर हुआ वह दाह संस्कार तक ही सीमित था। राकेश टिकैत ने कहा कि हमें आंदोलन करना है। पूरे देश को करना है और उसके लिए हम स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी की बॉडी को रोक लेना वह एक लिमिट तक ही ठीक था। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो लोग अंगुली उठा रहे हैं, मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि वहां पर 10 हजार लोग थे और यह फैसला हमारा अकेले का नहीं था। सभी का था और जो उन्होंने गिरफ्तारी के लिए 8 दिन समय मांगा वह हमने दिया।

12 तारीख का समय दिया

टिकैत ने आगाह करते हुए कहा कि हमने उन्हें 12 तारीख तक का समय दिया है और 12 तारीख को पूरा देश अगला निर्णय देखेगा। केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा समझौता गिरफ्तारी को लेकर है। साथ में मंत्री की बर्खास्तगी पर है पैसों पर नहीं. कल किसी मंत्री ने बयान दिया है कि समझौता हो गया तो पैसे पर समझौता नहीं हुआ। सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार के पैसे जो ढाई करोड़ रुपये पांचों किसानों को दिया है। हम उन्हें वापस कर देंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ही 8 दिनों का समय मांगा था और उन्होंने कहा था कि अंतिम संस्कार हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि देश के लोग इतने कमजोर हैं कि बॉडी को रख कर हम प्रशासन से कोई मांग बनवाएं. अब संपूर्ण रूप से खुला मैदान है. हम आंदोलन को संघर्ष से समाधान तक ले जाना चाहते हैं और आज भी सरकारों से बात कर रहे हैं। हम आंदोलन को संघर्ष से समाधान निकालने के लिए कर रहे हैं। टिकैत ने कहा कि सरकार और बहुत लोगों की पॉलिसी यह है कि वह समाधान से संघर्ष की तरफ ले जाना चाह रहे हैं. संघर्ष की तरफ ले जाने वाले कोई भी हो सकते हैं और जो इस तरीके के विचार रखते हैं हम उनसे सहमत नहीं है। उनसे सहमत परिवार थे और ना ही वहां के 10000 लोग।

साक्षी महाराज ने राकेश टिकैत को बताया डकैत

उन्नाव की बिछिया सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पण समारोह में पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने भाषण के दौरान राकेश टिकैत को डकैत बताया। साथ ही राहुल गांधी को राजनीति का पप्पू कहा। मंच से ही संबोधन के दौरान सांसद ने कहा कि खुद को किसान नेता कहने वाले राकेश, टिकैत नहीं डकैत हैं। साक्षी महाराज ने आरोप लगाया कि आज के राकेश टिकैत ने डकैत को भी फेल कर दिया है। लखीमपुर घटना में राहुल, प्रियंका, अखिलेश व मायावती द्वारा सरकार को दोषी ठहराने के सवाल पर कहा कि इन चारों की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो रही है। जनता पूछ नहीं रही है। जनाधार खत्म हो गया है। ये ऐसे मौके ढूंढते रहते हैं और लाशों पर राजनीति करना इनका स्वभाव है। सरकार को हर मामले में कटघरे में खड़ा करना इनकी राजनीति का एक हिस्सा है।

लखीमपुर जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब से लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही सरसावा में रोक लिया। कार्यकतार्ओं ने पुलिस से धक्का मुक्की कर बेरिकेडिंग तोड़ दी। वह आगे बढ़ने की प्रयास किया। पुलिस ने कार्यकतार्ओं और सिद्धू को हिरासत में ले लिया। तीन विधायक व दो मंत्रियों के खीरी जाने पर सहमति बनी है। नवजोत सिंह ने गिरफ्तारी दे दी है। उन्हें व कार्यकतार्ओं को सरसावा में रोक दिया गया है। एडीजी राजीव सभरवाल, डीएम अखिलेश सिह, एसएसपी डा एस चनप्पा मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट