Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कपड़े बदलते हुई छात्राओं का वीडियो बना रहे थे लफंगे, विरोध करने पर की मारपीट

जमुई। बिहार के जमुई जिले के सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. बीते गुरुवार को स्कूल के छात्र और छात्राएं भजौर मिडिल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे, जहां बाहरी लड़कों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी. वहीं जब छात्रों ने छेड़खानी का विरोध किए तो उनके साथ मारपीट की गई।

स्कूल के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बाहरी लड़कों के द्वारा छेड़खानी और मारपीट की घटना जानने के बाद भी स्कूल के शिक्षक ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. शुक्रवार को छेड़खानी और मारपीट साथ ही कोई कार्रवाई नहीं होने के आक्रोश में विरोध और प्रदर्शन की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए भाटचक मिडिल स्कूल पहुंचे।

दरअसल बीते 8 दिसंबर को जमुई जिले के सदर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र स्तर के तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव के तहत भजौर मनीअड्डा गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक के छात्र-छात्राएं गए थे. बताया जा रहा है कि खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के द्वारा जब भाटचक स्कूल की छात्राएं कपड़े बदल रही थी. तब वहां के कुछ स्थानीय लड़के मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे, जिसके बाद भाटचक स्कूल के छात्रों ने जब इसका विरोध किया तब उनके साथ मारपीट भी की गयी। बताया यह भी जा रहा है कि छात्र छात्राओं ने छेड़खानी और मारपीट का शिकायत स्कूल से शिक्षक से भी की थी. लेकिन, उन्होंने न कोई कार्रवाई की और न ही इसकी शिकायत किसी से की, जिसके विरोध में ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. शुक्रवार को जब स्कूल खुला तब छात्र और परिजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा भी मौके पर पहुंचे. फिर जब जांच हुई तब पता चला कि छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत छेड़खानी और मारपीट की शिकायत स्कूल के शिक्षक से की थी, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गय। इन बातों को लेकर हेड मास्टर से जवाब मांगा गया है. बता दें, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूल पहुंचकर मामले की जांच के बाद स्कूल के हेडमास्टर ने छेड़खानी और मारपीट के बारे में लिखते हुए विभाग के अधिकारी को आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट