Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुमार विश्वास ने कहा ‘RSS अनपढ़, वामपंथी कुपढ़,’ बयान पर बवाल

kumar vishwas on RSS: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते-करते यह बात कही। उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं। विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा है।

पढ़िए कुमार विश्वास ने किस बात पर कहा कि हमें तब भी सच बोलने की बीमारी थी,  आज भी वही समस्या है - Read on what Kumar Vishwas said that even then

विश्वास ने कहा-

kumar vishwas on RSS: “तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला रामराज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।”

उज्जैन यूनिवर्सिटी में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया गया है। मंगलवार को कथा सुनाने पहुंचे कुमार विश्वास का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

बता दे उज्जैन में गुड़ी पड़वा तक विक्रम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कवि कुमार विश्वास की तीन दिवसीय रामकथा आयोजित हुई है। वहीं पर उन्होंने यह बयान दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट