Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत में लॉन्च हुई सस्ती पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक KRATOS और KRATOS-R, जानें बेहतरीन फिचर्स

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते भावों के बिच अब महगाई को मात देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीक्ल धड़ल्ले से बाजार में आ रहे है। इलेक्ट्रिक कारों और मोपेड के साथ अब इलेक्ट्रिक बाईकर्स भी बाजार में देखने को मिल रही है।

इसी क्रम में भारतीय कंपनी टॉर्क मोटर्स (Tork Motor) ने आज अपनी दो दमदार बाइक्स KRATOS और KRATOS-R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि दोनों बाइक को 100% भारत में डिजाइन और बनाया गया है। कंपनी ने KRATOS बाइक की कीमत 1.07 लाख रुपये और KRATOS-R की कीमत 1.22 लाख रुपये (सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम पुणे) तय की है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी।

KRATOS के फीचर्स

कंपनी का दावा है कि एक्सियल फ्लक्स टेक्नोलॉजी से लैस यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 किमी जाती है। यह 4 सेकंड के भीतर 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। KRATOS मल्टी-ड्राइव मोड, रिवर्स मोड, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, बैटरी इंडिकेटर, सेफ होम फीचर, क्रैश अलर्ट और एंटी-थेफ्ट सिस्टम आदि फीचर्स से लैस है।

KRATOS की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग, क्रैश अलर्ट फीचर हैं और बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के लिए रिजेनेरेटिंग ब्रेकिंग का उपयोग करता है। कंपनी इस बाइक पर कंपनी तीन साल की वारंटी देती है। KRATOS सफेद रंग में उपलब्ध है

यह बाइक मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकडती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है। कंपनी ने इस बाइक पर दो साल के लिए फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ फ्री चार्जिंग नेटवर्क की सुविधा दी है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फंक्शन, मोटर वॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट चार्ज एनालिसिस और वेकेशन मोड जैसे आधुनिक फीचर हैं । KRATOS-R सफेद, नीले, लाल और काले रंग में चार रंग विकल्पों के साथ आती है।

KRATOS एक होम चार्जर के साथ आती है और इसे घर पर केवल चार्जिंग प्लग लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, टोर्क मोटर्स ने रायडर्स की आसानी और कनेक्टिविटी के लिए शहर के चारों ओर चार्जिंग स्टेशनों का एक नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई है, जिसे टी नेट कहा जाता है।

सर्विसिंग के मामले में, ग्राहकों को टोर्क के ऑपरेटिंग सिस्टम ‘TIROS’ मिलता है, साथ ही बिल्ट-इन 4G टेलीमेट्री टीम को एक्टिव सर्विस देने की सुविधा देगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट