Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानिए, किस दिन कौनसा कार्य करने से शुभ फलों की होती है प्राप्ति

Dharma: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह के सात दिनों में प्रत्येक कार्य के लिए एक शुभ दिन निर्धारित किया गया है। मान्यता है कि निर्धारित दिवस पर संबंधित कार्य करने से कार्य में सफलता मिलती है। आइए जानते हैं किस दिन कौनसा कार्य करने का विधान है।

रविवार

रविवार के दिन आप वाहन, अस्त्र-शस्त्र धातु और पशु आदि की खरीददारी कर सकते है। औषधियों के सेंवन के लिए शुभ दिन है। यज्ञ, पूजन और कर्मकाण्ड से जुड़ा कोई भी कार्य करना शुभ रहता है। केश कटवाना या सेविंग कार्य भी आज के दिन शुभ माना जाता है।

सोमवार

सोमवार को नये काम की शुरूआत करना शुभ होता है। पौधे लगाना, कलात्मक कार्य, पशुपालन से जुड़ा कोई भी कार्य , वस्त्र धारण, रत्न और आभूषण धारण करना, स्त्री प्रसंग, चिन्तन, मनन का काम भी सोमवार को करना अच्छा होता है। पूर्व दिशा की यात्रा को छोड़कर अन्य दिशा में यात्रा करना शुभ माना जाता है।

मंगलवार

वाद-विवाद का समाधान, युद्ध करना, प्रशासनिक कार्य की शुरूआत, अग्नि सम्बन्धी कार्य, जासूसी, नीति से सम्बन्धित कार्य, पराक्रमी कार्य शुभ फलदायी होते हैं। नौकरी के लिए प्रयास करना भी मंगलवार को शुभ होता है। मंगलवार को भूलकर भी ऋण का लेन-देन नहीं करना चाहिए।

बुधवार

शिल्प कार्य, गृहनिर्माण, किसी को नोटिस देना, बही खाते का प्रारंभ, हिसाब-किताब करना, बैंक सम्बन्धि कार्य। कॉपी, कलम, किताब या शिक्षा से जुड़ी किसी भी वस्तु को बुधवार के दिन ही खरीददारी करना चाहिए।

गुरुवार

धर्म, अनुष्ठान, न्याय से सम्बन्धित कार्य गुरुवार को करना शुभ फलदायी है। विद्यालय और कोचिंग आदि की शुरूआत आज के दिन करनी चाहिए। छोटे बच्चों को पहली बार स्कूल गुरुवार के दिन ही भेजना चाहिए। गृह शान्ति, गृह आरम्भ, वाहन को पहली बार चलाना, औषधि सेवन करना आदि गुरूवार को करना चाहिए।

शुक्रवार

प्रेम, मित्रता की शुरूआत इस दिन करनी चाहिए। नयें वस्त्र धारण करना, रत्न, आभूषण पहनना आज के दिन शुभ होता है। नयें कार्य की शुरूआत, नाटक, फिल्म, संगीत, थियेटर आदि से सम्बन्धित कार्य करना। अनाज क्रय करना, कृषि कार्य करना शुक्रवार को शुभ होता है। किसी भी मॉगलिक कार्य को शुक्रवार के दिन करना चाहिए। सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करना या व्यूटी पार्लर जाना हो तो शुक्रवार के दिन जाना ज्यादा अच्छा रहता है।

शनिवार

लोहा, धातु मशीनरी से कोई भी सम्बन्धित कार्य करना, नौकर को रखना, किसी मुकदमें में गवाही देना, वाद-विवाद का निपटारा करना, न्यायालय से सम्बन्धित किसी फाइल को कोर्ट में प्रस्तुत करना, वाहन का क्रय करना, ट्रांसपोर्ट का उदघाटन करना, बीज बोना व नयें घर में प्रवेश करने के लिए शनिवार का दिन शुभ होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट