Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानिए उज्जैन के जिला चिकित्सालय ने रचा कौन सा इतिहास ?

उज्जैन। उज्जैन के जिला चिकित्सालय ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानस में 89 परसेंट हासिल किए है। जिला चिकित्सालय की टीम पिछले 2 सालों से इस विषय पर काम कर रही थी। राष्ट्रीय मापदंड की माने तो उज्जैन जिला चिकित्सालय ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।

उज्जैन के जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। जिला चिकित्सालय की टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में 89 परसेंट हासिल कर इतिहास रचा है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को चरक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर पी एन वर्मा ने बताया कि राज्य स्तर की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी विभागों की टीम का गठन कर सुनियोजित दिशा में वर्ष 2019 से कार्य करना शुरू किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागरिकों को राष्ट्रीय मानक स्तर की सुविधाएं विकसित करने के लिए जिला चिकित्सालय में बेहतर प्रयास किए गए हैं। उज्जैन जिला चिकित्सालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जिससे चिकित्सालय की पूरी टीम की काफी तारीफ की जा रही है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट