Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानें Jeep की पहली Electric SUV कब होगी लॉन्च

देश में बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के भावों से अब 4 पहिया वाहनों में भी बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाया जा रहा है। एक तरफ जहां ऑटोमोटिव उद्योग जगत वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने की ओर काम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मशहूर ऑफरोडिंग वाहन निर्माता कंपनी जीप इस इस रेस में पिछे नहीं रहने वाली है।

सेल्फ ड्राइविंग जैसी तकनीकों से लैस किया जाएगा।

दरअसल बीते दिनों कंपीन ने जीप इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं पर जानकारी साझा की है। भविष्य की जीप इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटोनॉमस ऑफ रोडिंग क्षमता, रिमोट व्हीकल ट्रैकिंग, सेल्फ ड्राइविंग जैसी तकनीकों से लैस किया जाएगा।

एसयूवी पहले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन प्राप्त करेगी।

Jeep की पैरेंट कंपनी Stellantis ने लैटेस्ट फाइनेंशियर रिजल्ट अनाउंसमेंट के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 35.5 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे। स्टेलंटिस के मुताबिक वह अगले दो सालों में 21 लो एमिशन व्हीकल लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि कौन सी एसयूवी पहले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन प्राप्त करेगी। हाल ही में लॉन्च किए गए वीडियो में रैंगलर बेस्ड ईवी कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। इस कारण संभावना है कि जीप रैंगलर को इलेक्ट्रिक वर्जन में बदला जा सकता है। बतादें कि जीप के नए वर्जन को 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट