Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सफाई कर्मचारी से RAS अधिकारी बनने वालीं Asha Kandara की जानिए संघर्ष भरी कहानी

राजस्थान। राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा आरएएस परीक्षा- 2018 का अंतिम परिणाम आ गया है। इस बार कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी ने सफलता पाई है जो कि दूसरे युवाओं एवं युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। उनमें से एक हैं जोधपुर की सफाईकर्मी आशा कंडारा जिन्होंने मुश्किल हालात में भी इस कठिन परीक्षा को पास कर विवाहित और तलाकशुदा महिला के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं। आईएएस अवनीश शरण ने उनकी सफलता की कहानी शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। 

स्वीपर से SDM तक का सफर

कभी जोधपुर नगर निगम के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली आशा राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS की परीक्षा पास करके सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी SDM बन गई हैं। आम भाषा में इस पद को डिप्टी कलेक्टर भी कहते हैं। लेकिन आशा की कहानी सिर्फ इतनी सी नहीं है।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आठ साल पहले आशा कंडारा का पति से घरेलू विवाद  के बाद तलाक हो गया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाते हुए पहले स्नातक पूरा की उसके बाद आरएएस की परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम कर दी। इस सफलता से आशा बहुत खुश हैं।

पति से अलग होने पर भी बच्चों का पालन-पोषण खुद ही करा

आशा कंडारा के दो बच्चे हैं. 8 साल पहले पति से अनबन हो गई थी। पति से अलग होने के बाद वह अपने बच्चों का पालन पोषण खुद ही कर रही है, लेकिन आशा ने हिम्मत नहीं हारी. बुलंद हौसलों के चलते वह नगर निगम में अस्थाई सफाईकर्मी की नौकरी करती रही और पढ़ाई जारी रखी. आशा को हाल ही में 12 दिन पहले ही नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर स्थाई नौकरी की सौगात मिली थी।

जहां ड्यूटी होती वही झाड़ू निकालने का काम करती

आशा कंडारा बताती हैं कि नगर निगम में काम करने के दौरान वह स्कूटी से जाती थी. जहां ड्यूटी होती वहां झाड़ू निकालकर साफ सफाई करती. लेकिन नगर निगम में बैठे अफसरों को देखकर उसके मन में भी अफसर बनने का जुनून पैदा हुआ. ग्रेजुएशन करने के बाद उसने आरएएस की तैयारी शुरू कर दी. आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई और आज उसका सपना पूरा हो गया।

सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता 

सोशल मीडिया पर लोग आशा को बधाई देने के साथ-साथ उनकी हिम्मत को भी लोग सलाम कर रहे हैं। आईएएस अवनीश शरण से लेकर कई  लोगों ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से आशा को बधाई  दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट