Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानें कैसा रहेगा इस सप्ताह का मौसम, विभाग ने दी जानकारी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में इस सप्ताह मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, जिसके बाद फिर से भारी बारिश की सभावना जताई जा रही है। अगस्त माह में मात्र 190 मिलीमीटर बारिश से दर्ज हुई जो कि पिछले 6 वर्षों में सबसे कम बारिश हुई है।

बता दें प्रदेश में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण ग्वालियर चंबल क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। लेकिन यदि बात की जाए मालवा अंचल की तो यहां पर काफी सामान्य बारिश दर्ज की गई है। इस पर इंदौर के मौसम वैज्ञानिक एचएल कपाड़िया का कहना है कि अभी तक कुल 588 मिलीमीटर के साथ 26 इंच बारिश दर्ज की गई है। यदि अगस्त माह की बात की जाए तो इस माह की तो केवल 190 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि पिछले 6 वर्षों में काफी कम है। बहरहाल मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस सप्ताह मौसम साफ रहने के बाद अगले सप्ताह से बारिश होने की संभावना है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट