Kiss Day 2021: Kiss Day पर अपने प्यार को इन संदेशों से करें Wish - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Kiss Day 2021: Kiss Day पर अपने प्यार को इन संदेशों से करें Wish

Start

Kiss Day 2021: वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले Kiss Day आता है। प्यार में अहसास जताने के साथ भावनाओं को व्यक्त करना भी जरूरी है। एक अदद Kiss से दिल के रुहानी अहसास जवां होते हैं और जिस्म को ताजगी का अहसास होता है। kiss से दो दिल नजदीक आते हैं और इश्क का रिश्ता और गहरा हो जाता है। Kiss Day के मौके पर अपने प्रियतम को इन खास संदेशों से wish करें।

(1)

उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुज़रते हैं

(2)

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…

(3)

उसकी हर एक अदा पे मर मिटने को जी चाहता है….

ता उमर उसकी बाहों में ही रहने को जी चाहता है….

मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है….

जब वो भर कर मुझे बाहों में अपनी सांस की तेजी सुनाती है

(4)

उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है…

दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है….

(5)

आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,

सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,

बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,

उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं.

(6)

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा