Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kisan Andolan: राज्यसभा में हुआ हंगामा, इस पार्टी के सभी सांसद हुए निलंबित

Kisan Andolan: किसान आंदोलन को लेकर आज भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। हंगामे को बढ़ता देख AAP के तीनों सांसद दिनभर के लिए राज्यसभा से निष्कासित कर दिए गए।

मार्शल बुलाकर AAP सांसदों को किया बाहर

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा सदन में उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया।हंगामे को बढ़ता देख सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे तीनों AAP सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया। AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से बाहर कर दिया गया है।

दिग्विजय सिंह ने उठाया राजद्रोह का मामला

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज कराने का मुद्दा सदन में उठाया। इसमें उन्होंने शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई के खिलाफ दर्ज मामलों का जिक्र किया। सदन में मोबाइल का उपयोग करने पर सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू की फटकार भी सुनना पड़ी। भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में देशभर में मंदिरों, हिंदू प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया और गृह मंत्रालय से उचित कार्यवाही करने की अपील की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट