Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kisan Andolan: दिल्ली की बार्डर पर हुई किलेबंदी, जानिए राजधानी की सीमा के सुरक्षा कवच के बारे में

नई दिल्ली। किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इंटरनेट फिलहाल बंद है और सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी तैनात है।

सड़कों पर लगाई गई कीलें

किसानों के दिल्ली की सीमा पर उग्र तेवर को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।इसके लिए मेरठ आर्मी वर्कशॉप से दो क्रेन भी बुला ली गई हैं। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर की चारों ओर से भारी बैरिकेडिंग की है। ये बैरिकेडिंग कई लेयर में की गई है, जिनके ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं। सड़कों पर कीलें भी लगाई गई है। बवाल को रोकने के लिए सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं।

सख्त हुए सुरक्षा इंतजाम

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं। गौरतलब है नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के आसपास के किसान लंबे समय से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था। उस वक्त पुलिस ने काफी संयम का परिटय दिया था, लेकिन उपद्रवियों की हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए थे। इसके साथ ही उपद्रवी किसानों ने लाल किले को भी निशाना बनाया था और उसमें लगे सामानों को नुकसान पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट