Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kinnaur Landslide:500 मीटर नीचे मिला बस का मलबा, लापता 25 लोगों के जीवित होने की संभावना कम

Kinnaur Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने गुरुवार सुबह मलबे से तीन और शव निकाले। इसके साथ ही अभी तक 14 लोगो को मलबे से सुरक्षित भी निकाला जा चुका है।

500 मीटर नीचे लटकी है बस

इस हादसे में 20 से 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं और इनके जीवित बचे होने की संभावना काफी कम है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस का मलबा भी मिल गया है। यह सड़क से करीब 500 मीटर नीचे और सतलुज नदी तल से 200 मीटर ऊपर अटका पड़ा है। बचाव और तलाशी अभियान में आईटीबीपी के 300 , एनडीआरएफ के करीब 30 और एसडीआरएफ के भी 30-40 जवान लगे हुए हैं। भूस्खलन का हादसा किन्नौर जिले के रेकांग पियो -शिमला हाइवे के निकट बुधवार की दोपहर करीब 12.45 बजे हुआ था। इस हादसे में एक ट्रक, एक सरकारी बस और अन्य वाहन दब गए थे। बस शिमला जा रही थी और इसमें 40 लोग सवार थे।

पहाड़ से पत्थर गिरने से हुआ हादसा

दुर्घटना की जानकारी देते हुए राज्य आपदा के प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि किन्नौर जिले में निचार तहसील के अंतर्गत निगुलसारी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पांच पर चौरा गांव में दोपहर के समय भूस्खलन और पहाड़ से पत्थर गिरने की घटना हुई। इस हादसे में एक यात्री वाहन, एक टाटा सूमो के मलबे में दबे होने की जानकारी मिली। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए निकालने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट