उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना स्थल के बाहर एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसने सभी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल 13 मई को उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे आये थे। वोट की गिनती में गड़बड़ी के आरोप में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए।
पुलिसकर्मी को भगा-भागकर मारने की कोशिश
दरअसल हुआ यह कि जनपद चंदौली के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर 834 वोटो से चुनावजीतगया था इसके बावजूद प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजई घोषित कर दिया था। इसके बाद किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई, जिसमें सोनू किन्नर 440वोट से चुनाव जीत गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन और सोनू किन्नर के समर्थकों में हाथापाई हो गई जिसमें एक किन्नर निर्वस्त्र होकर पुलिसकर्मी को धमकाती नजर आ रही है। यही नहीं इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी को भगा-भगाकर डंडे से मारने की कोशिश भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब जमकर बहस हो रही है। कोई इस घटनाक्रम को सही ठहरा रहा है तो कोई पुलिस की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि किन्नरों का रूद्र रूप देख कर बाबा की बहादुर पुलिस भागती दिखी ! चुनाव अधिकारियों की बेईमानी से भड़क गये किन्नर !
आखिरकार सोनू किन्नर ने जीता चुनाव
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए हार का स्वाद चखाया और चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। इसके बाद किन्नरों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चुनावी काउंटिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई हुई, लाठियां चली, कुर्सियां टूटी और खूब हंगामा हुआ।