Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस शहर में किन्नर समाज ने लिया वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा

85 ट्रांसजेंडर को कोरोना वैक्सीन लगाई।

इंदौर. वैक्सीनेशन में अब किन्नर समाज भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आ रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग भी किन्नर समाज के बीच पहुंचकर उनको कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन का डोज लगा रहा हैं। किन्नर समाज ने भी शासन का शुक्रिया अदा किया।

85 ट्रांसजेंडर को कोरोना वैक्सीन लगाई

इंदौर शहर में वैक्सीनेशन को लेकर बड़े स्तर पर जिला प्रशासन और नगर निगम विभाग अभियान चला रहा है और इसी क्रम में इंदौर शहर के नंदलालपुरा के 85 ट्रांसजेंडर को कोरोना वैक्सीन लगाई। जिला प्रशासन ने पहले इनकी पूरी सूची तैयार करवाई और फिर विधिवत तरीके से नंदलालपूरा स्थित उनके निवास स्थान पर उन्हें कोविड के टीके लगाए गए। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ट्रांसजेंडर्स का कहना है कि सिर्फ वैक्सीन ही कोरोना को मात देने का एकमात्र तरीका है । इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी वाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट