Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kieron Pollard ने IPL से की संन्यास की घोषणा, अब मुंबई इंडियन में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने सबसे अनुभवी और विस्फोटक ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के बिना उतरेगी. टीम के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले इस धुरंधर ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. पोलार्ड संन्यास के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. टीम में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है।

Kieron Pollard dead? THIS is the truth

मुंबई इंडियंस ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले एक अहम जानकारी दी. टीम की तरफ से बताया गया कि पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने की फैसला ले लिया है. अब वह आगे आने वाले सीजन में टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

5 Hot girlfriends and Wives of West Indian cricketers

साल 2010 में पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ करार किया था और तब से अब तक वह इसी टीम की तरफ से टूर्नामेंट में खेलने उतरे. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के लिए भी मुंबई इंडियंस ने उनको रिटेन करने का फैसला किया था. एक दशक से भी लंबा वक्त टीम के साथ गुजारने के दौरान पोलार्ड ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अपना अहम योगदान दिया.

IPL 2021 Exclusive: Kieron Pollard's knock will be remembered for years,  says Murali Kartik | Cricket News – India TV

टीम ने 2010 में उनको मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने के बाद से अब तक 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती. 2010 में एमआई के साथ जुड़ने वाले पोलार्ड ने एक दशक से भी ज्यादा टीम के लिए खेला.

इस दौरान 189 मुकाबलों में उन्होंने 3412 रन बनाए जिसमें 16 अर्धशतकीय पारी शामिल रही. उन्होंने 218 चौके जबकि 223 छक्के लगाए. पोलार्ड ने मुंबई की टीम के लिए कुल 69 विकेट भी चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट