Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kidnapping & Murder : कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का किडनैपिंग के बाद मर्डर, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के महू (Mahu) में कांग्रेस (Congress) नेता के बेटे की किडनैपिंग (Kidnapping) के हत्या कर दी गई. किडनैपर ने मासूम को छोड़ने के बदले में चार करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी. वहीं पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुटी है. दरअसल, इंदौर (Indore) से सटे महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में 6 साल के मासूम का किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार किडनैपर ने कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान (Vijender Singh Chauhan) के भाई के छोटे बेटे हर्ष सिंह हर्शु को किडनैप कर लिया था. किडनैपर ने उसे छोड़ने के बदले 4 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी. फिरौती नहीं देने पर किडनैपर ने बच्चे की हत्या कर दी. 

महू में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। अपहरण करने वालों ने हत्या से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें आरोपी बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहा है। महू के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला घोंटकर की गई है।

इंदौरः कांग्रेस नेता के छह साल के भतीजे की अपहरण के बाद हत्या, दो गिरफ्तार  | Udaipur Kiran

पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी परिवार के करीबी हैं। फिरौती मांगने का ऑडियो भी सामने आया है। इसमें आरोपी बच्चे के परिजन से कह रहा है- आपके लड़के की जिंदगी चाहिए तो चार खोके (4 करोड़ रुपए ) तैयार रखो। मैं जब कॉल करूं तब पैसे लेकर आ जाना।

बतादें कि यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष (6) रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे घर के सामने से लापता हो गया था। परिजन ने कई घंटे तक गांव सहित आसपास के एरिया में हर्ष को ढूंढा। वह नहीं मिला, तो पुलिस को शिकायत की। पुलिस भी बच्चे की तलाश में लगी रही। देर रात पता चला कि बच्चे का शव चोरल में आने वाले सैंडल-मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को बरामद कर महू के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां सोमवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। लड़का मेडिकैप्स स्कूल में छात्र था। उसका बड़ा भाई लक्ष्य फोर्थ क्लास में हैं।

घर के बाहर साइकिल चला रहा था, फिर लापता

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम करीब 6 से 6.30 बजे हर्ष अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। तालाब के पास पहुंचा और यहीं से लापता हो गया। बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। फिर पुलिस से शिकायत की। अलग-अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस को रेलवे ट्रैक के फुटेज में एक युवक के साथ बच्चा हंसते-खेलते जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद वह एक आल्टो कार में बैठते दिखाई दिया। पुलिस ने मामले में परिचित पर अपहरण की शंका जाहिर की। इसके बाद लगातार मोबाइल नंबर और गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

एसपी ने बताया कि टीआई ने हमें सूचना दी, फिर मैं, डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंच गए। हमने सीसीटीवी फुटेज तलाश की तो उसमें ऋतिक नाम का लड़का हर्ष का हाथ पकड़ ले जाते हुए दिखाई दिया। ऋतिक , जितेंद्र सिंह का रिश्ते में भांजा है। जितेंद्र सिंह को बुलाकर बताया गया, तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो मेरे परिवार का बच्चा है। उसके बाद हमने उनको सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो वह भी हैरान रह गए। ऋतिक के छोटे भाई ने भी बताया कि हर्ष इसी के ही साथ था।

जंगल में हत्या कर शव फेंका

किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि दो आरोपी ऋतिक (20) पिता सुभाष और विकास(22) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऋतिक रिश्ते में ​​​​​​जितेंद्र चौहान का भांजा है। सीसीटीवी फुटेज में ऋतिक ही हर्ष का हाथ पकड़कर रेलवे पटरी के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। गांव में भीड़ बढ़ती दिखाई दी, तो ऋतिक ने अपने चचेरे भाई विकास को कॉल किया। उसने विकास से कहा कि अब मामला बिगड़ गया है। गांव में बहुत भीड़ इकट्‌ठी हो गई है। फिर विकास भी उसके पास चला गया। टीआई ने बताया कि बाई ग्राम के जंगल में हर्ष का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था। दोनों ही आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

पुलिसवाले का बेटा है एक आरोपी

एसपी ग्रामीण ने बताया कि कांग्रेस नेता के भांजे विकास के पिता सुभाष सिंह पुलिस विभाग में थे। सुभाष की मौत के बाद उसके बड़े भाई को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। उसका भाई शाहजहांपुर में पदस्थ है।

अंतिम यात्रा में पूरा गांव हुआ शामिल
सिविल अस्पताल से बच्चे का शव जब घर ले जाया गया तो परिजन और माता-पिता बिलख पड़े। हर्ष की अंतिम यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में घर से लेकर मुक्तिधाम तक लोगों की भीड़ नजर आई। यहां हर्ष का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट