Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉन्च हुई किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार, सेफ्टी में Tesla को देती है टक्कर, जाने कीमत और फीचर्स

Kia India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Kia EV6 को दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया है, एक Kia EV6 GT Line जो rear wheel drive है और दूसरा Kia EV6 GT Line AWD जो all wheel drive है।

Kia EV6 GT Line की कीमत 59.95 लाख रुपये और Kia EV6 GT Line AWD की कीमत 64.95 लाख रुपये  (एक्स शोरूम) है। किआ ईवी6 के दोनों वेरिएंट्स में 77.4 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक चलेगी। 

किआ की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है। इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है

है। आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और सेफ्टी को ध्यान में रखकर इसमें 8 एयरबैग्स और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट