Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Khargone News: सीएम शिवराज के मंच से निलंबित पूर्व सीएमओ ने नशे में कार से लोगों को रौंदा, एक की मौत, पांच घायल

Khargone News: भीकनगांव में खरगोन-खंडवा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। 20 मिनट तक चले घटनाक्रम में रास्ते में जो मिला, कार उसे टक्कर मारती निकली। बाइक सवार को कार करीब 100 फीट तक घसीटती ले गई।

हादसे में गांव कोंदला निवासी बाइक सवार रामलाल धनगर बुरी तरह घायल हो गया। उसे खरगोन से इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर अलावा को गिरफ्तार कर लिया है। अलावा को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां नशे की पुष्टि नहीं हुई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार कार अलावा चला रहे थे।

जानकारी के अनुसार घटना खरगोन के भीकनगांव की है। बताया गया कि गुरुवार दोपहर में एक कार (MP10CB 1175) बेकाबू हो गई और कोर्ट के सामने की सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारने लगी। कार इतनी बेकाबू थी कि उसके सामने जो आया उसे रौंदती चली गई। टायर फटने के बाद गाड़ी रुक गई। पांच लोग घटना में घायल हुए हैं। कार भीकनगांव के पूर्व सीएमओ मोहन सिंह अलावा चला रहे थे। मोहन सिंह अलावा पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे। इस घटना में राहगीरों सहित होटल और ठेले वाले शिकार हुए। एक राहगीर की हालत तो इतनी गंभीर हो गई कि उसे खरगोन जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। कोदला निवासी रामलाल धनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। दुर्घटना के बाद पूर्व सीएमओ वाहन लेकर फरार होने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया।

भीकनगांव थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि एक बेकाबू कार ने कुछ लोगों को घायल कर दिया है। सूचना पर तुरंत कार का पीछा कर उसे रोका गया। कार पूर्व सीएमओ मोहन अलावा चला रहे थे। शराब पीकर वाहन चलाने की बात भी सामने आई है। हमने मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मोहन अलावा से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट