Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उपचुनाव की वोटिंग शुरू, खंडवा-जोबट की सीमाएं सील, छावनी में बदला पूरा इलाका, 2 नवंबर को रिजल्ट

इंदौर। इंदौर संभाग में आने वाली खंडवा लोकसभा सीट और जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव को 2023 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग, प्रशासन और राजनीतिक दल सब मतदान के लिए तैयार हैं। उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर नाकाबंदी

इंदौर जोन के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आईजी का कहना है 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस बल के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की दस कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। चुनाव वाले जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इंदौर संभाग से लगने वाले सीमावर्ती राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर नाकाबंदी की गई है। सभी सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। ताकि अवैध शराब, हथियार, असामाजिक तत्वों और कैश की आवाजाही न हो सके। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर आवश्यक बल के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

चारों सीटों पर मतदान के लिए निर्वचान आयोन ने 26 हजार 800 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया हुआ है। वहीं मतदान के लिए 3944 मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसमें 804 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा और 2 नवंबर को परिणाम आएंगे।

इन इलाकों पर ज्यादा सतर्कता

खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर, बुरहानपुर और भीकनगांव की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई हैं। जोबट की सीमा गुजरात से सटी है। इसलिए इन इलाकों में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 2908 और जोबट विधानसभा क्षेत्र में 417 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं, इसलिए यहां 2 बैलेट यूनिट ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगाई गई हैं, ताकि मतदाता उसमें अपनी पर्ची देखकर ये तस्दीक कर लें कि उनका वोट उनके पसंदीदा उम्मीदवार को गया है।

यहां इतने संवेदनशील बूथ

-खंडवा: 2908 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 570 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

जोबट: 417 केंद्र बनाए गए है, जिसमें 59 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए है।
-पृथ्वीपुर: 306 केंद्र बनाए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 95 है।
-रैगांव :313 केंद्र बनाए गए हैं। मिलट्री, सीआरपीएफ की एक-एक कंपनी तैनात।
-36 लाख मतदाता करेंगे मतदान चार सीटों पर।
-3944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं पूरे उपचुनाव के लिए
-26 हजार 800 कर्मचारी होंगे तैनात चारों सीटों पर।
-804 केंद्र संवेदनशील है, जहां माइक्रो आॅब्जर्वर लगाएं गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट