Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिहार में छात्रों के हंगामे को लेकर खान सर का बयान आया सामने

पटना: बिहार में मचे बवाल को लेकर कोचिंग संस्थान को चलाने वाली कई नामी-गिरामी हस्तियां शक के दायरे में आ रही है। आरोप है कि इन लोगों ने छात्राओं को भड़काया, जिसकी वजह से छात्रों ने हंगामा करते हुए रेलवे संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया।

कोचिंग शिक्षकों पर एफआईआर

इस मामले में सबसे ज्यादा शक के दायरे में सोशल मीडिया पर शोहरत पाने वाले खान सर आ रहे हैं। पटना के पत्रकार नगर थाने में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और मौके से गिरफ्तार लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर न सर का बयान सामने आया है।

खान सर ने आरोपों को किया खारिज

एबीपी न्यूज से बात करते हुए खान सर से अपने उपर लगे हुए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो तो छात्रों से शांति की अपील कर रहे थे। उन्होंने् कहा कि हमने पहले सिर्फ डिजिटल आंदोलन शुरू किया था। बच्चों को रोककर रखा था। छात्र तो आरआरबी के फैसले के बाद गुस्सा हुए। हमें तो प्रदर्शन शुरू होने के बाद जानकारी मिली। हम तो बच्चों को प्रदर्शन करने से मना कर रहे हैं। RRB यदि बच्चों से बात कर लेता तो प्रदर्शन नहीं होता। गौरतलब है खान सर अपने यूट्यूब चैनल की वजह से बहुत प्रसिद्ध है।

छात्रों ने मचाया बवाल

इससे पहले बिहार में छात्रों ने NTPC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर ट्रेनों को निशाना बनाया था और ट्रेन के कई डिब्बे आग के हवाले कर दिए थे। RRB के फैसले के विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट