///

KBC: सिवनी की अमृता त्रिवेदी ने कौन बनेगा करोड़पति में की शिरकत

KBC: अमृता त्रिवेदी को सिवनीवासियों ने बधाई दी है।

सिवनी: सिवनी की रहने वाली अमृता त्रिवेदी का चयन सोनी टीवी के सीरियल कौन बनेगा करोड़पति में हुआ है। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उनके सवालों के जवाब दिए।

सिवनी की अमृता त्रिवेदी मशहूर टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनी हैं। वे अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठ चुकी हैं । अमृता त्रिवेदी का कार्यक्रम आज टीवी पर प्रसारित होगा। अमृता सिवनी सुधारालय में कार्यरत शांति त्रिवेदी की बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सिवनीवासियों ने उनको बधाई दी है।