Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन में कश्मीर जैसा नजारा, शाम 4 बजे बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

खरगोन में कश्मीर जैसा नजारा, शाम 4 बजे बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

खरगोन। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। खेतों से लेकर सड़क तक बर्फ की चादर बिछी दिखाई दी। नजारा कश्मीर जैसा नजर आया। हालांकि, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेत में खड़ी और खलिहान में कटकर रखी फसल तबाह हो गई। शाम लगभग चार बजे के बाद खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
ग्रामीणों ने बताया कि चैत्र में इससे पहले ऐसी बारिश और ओलावृष्टि नहीं हुई। ग्रामीणों ने ओलावृष्टि का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वार वायरल किया। वहीं डिंडौरी जिले में भी आंवले के आकार तक के ओले गिरे। इंदौर के कई इलाकों में रात साढ़े नौ बजे के बाद बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रवाह के चलते कई सिस्टम सक्रिय हैं तथा एक ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेशभर में बारिश हो रही है। सोमवार को भी आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

इन फसलों को हुआ नुकसान:
प्रदेश के अधिकांश जिलों में दो दिनों से तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश और ओले गिर रहे हैं। बटरी, चना, मसूर और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा चलने के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेंहू की फसल आड़ी हो गई है। वहीं चने की फसल पानी लगने से बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट