Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विदेश में जाकर देश का नाम रोशन करना चाहते है कार्तिक, नही मिला वीजा

इंदौर। शहर के धावक कार्तिक को भले ही विदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीजा नहीं मिला हो लेकिन कार्तिक का हौसला अभी भी कम नहीं हुआ है। वह आज भी पूरी शिद्दत से तैयारी में जुटा हुआ हैं।

इंदौर के धावक कार्तिक ने प्रदेश और कई राज्यों में दौड़ कर कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, उनके छोटे से घर में इतने बड़े-बड़े मेडल और उपलब्धियां है कि उन्हें गिना नहीं जा सकता इसी को लेकर कार्तिक का कहना है, कि वह हमेशा मोटिवेट काम करते हैं और इसी के कारण उन्हें आगे बढ़ने की लगन रहती है।

वह अभी तक 72000 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर चुके हैं। उनके घर में उनके द्वारा उपलब्धियों में मिले मेडल और अन्य जिलों के साथ ऐसे जूते भी सजा के रखे हैं जो कि वह दौड़ के दौरान पहने थे। कार्तिक का कहना है।

कि वह इन जूतों से मोटिवेट होते हैं निराशा तो केवल इस बात की है कि विदेशों में होने वाली स्पर्धा में वह भाग नहीं ले पाए क्योंकि पहले कोविड काल के कारण तो दूसरी बार वीजा नहीं मिलने के कारण विदेशों में स्पर्धा में भाग नहीं ले पाए। कार्तिक 2022 में फ्रांस में होने वाली स्पर्धा में जाना चाहते हैं, उसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की खबर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट