Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो हजार से अधिक आवारा मवेशी को भेजा कपिला गोशाला

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम ने शहर में घूमने वाले आवारा मवेशी को पकड़ने के लिए निगमकर्मियों की तीन टीम बनाई है। जो शहर में दिन रात काम कर आवारा मवेशियों को पकड़ कर कपिला गोशाला में भेज रहा है। अब तक शहर से करीब एक हजार मवेशियों को गोशाला में भेजा जा चुका है। 

पशु गैंग प्रभारी सुनील भैरवे ने बताया कि उज्जैन नगर निगम द्वारा त्योहारों को देखते हुए शहर में आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत दिन और रात में मवेशी पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई है टीम के द्वारा तीन शिफ्ट में शहर के विभिन्न मार्गो पर घूमने वाली आवारा मवेशियों को पकड़कर कपिला गौशाला भेजा जा रहा है। कंट्रोल रूम से शिकायत मिलने के बाद मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा जाता है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कई लोगों को आवारा मवेशियों ने चोट पहुंचाई है जिसके बाद से ही शहर में इस तरह का अभियान शुरू किया गया था अब तक कपिला गौशाला में 2 हजार से अधिक गायों को भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट