Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम कर चुके हैं कपिल शर्मा, शेयर किया स्ट्रगल के दिनों का किस्सा

मुंबई: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दर्शकों को जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर सभी को हंसाने वाले कपिल इस फिल्म में बेहद सीरियस किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कपिल ने कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए हैं.

कपिल ने बातचीत के दौरान कहा- हम उन दिनों टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में थे, जब मैंने नंदिता जी को बताया था कि कैसे मैं कोका कोला में बतौर हेल्पर काम किया था। वहां मेरे साथ एक सेल्समैन था, जिसे ट्रक ड्राइव करके मार्केट तक कोल्ड ड्रिंक ले जाना होता था। उसका साथ देने के लिए एक हेल्पर चाहिए होता था। उस समय कोक की डिमांड बढ़ रही थी। आज की तुलना में पहले इतनी तकलीफें नहीं होती थीं, लेकिन हमें ये काम करने में बहुत मेहनत लगती थी।

Kapil Sharma talks about the message his film 'Zwigato' delivers at trailer  launch event

फिल्म के दौरान मुझे डिलीवरी बॉय की कठिनाइयों का अहसास हुआ- कपिल

कपिल बोले- ‘जब नंदिता ने ज्विगाटो के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया, तब मुझे एक फूड डिलीवरी राइडर के जीवन की कठिनाइयों का अहसास हुआ। फिल्म की दौरान नंदिता मैम की रिसर्च देखकर मुझे महसूस हुआ कि एक फूड डिलीवरी एजेंट का जीवन कितना कठिन होता है। प्रति डिलीवरी के हिसाब से उसके लिए पैसे कमाना कितना मुश्किल होता है।’

कपिल ने बचाई थी डिलीवरी बॉय की नौकरी

किस्सा शेयर करते हुए कपिल ने कहा- मैं और मेरी पत्नी गिन्नी ने केक ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय केक लेकर घर पहुंचा, तो वो पूरी तरह से खराब हो चुका था। केक की कंडीशन देखकर डिलीवरी बॉय ने गिन्नी से कहा कि केक खराब हो गया है, आप नया मंगवा लें।

Kapil Sharma's upcoming movie is all set for Busan International Film  Festival - Times of India

कपिल ने आगे बताया- ‘जैसे ही मुझे यह पता चला, तो मैंने वही केक रख लिया। उस समय मैंने केक के डिजाइन या कंडीशन के बारे में नहीं सोचा। उस समय मैंने बस डिलीवरी बॉय की नौकरी का ख्याल किया। मैंने केक रखकर उसे बॉस की डांट खाने से बचा लिया। शायद अगर कपिल ने उस डिलीवरी बॉय की शिकायत करते तो उसे नौकरी से भी निकाला जा सकता था।’

शूटिंग के दिनों में मैंने खूब इंजॉय किया- कपिल

कपिल ने आगे कहा- जब हम अलग-अलग रियल लोकेशन पर जाकर फिल्म बना रहे थे, तो कुछ चीजें थीं जो मुझे पुराने दिनों की याद दिला रही थी, जब मैं इस तरह की जिंदगी नहीं जी रहा था। छोटी-छोटी चीजें जैसे आपके और पड़ोसियों के घर से खाने की खुशबू। मैं उन दिनों बाइक पर शहर के चारों ओर घूम रहा था, जिसे मैंने खूब एंजॉय किया। वाकई मैं इन सभी चीजों को मिस करूंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट