//////

Kangana Ranaut का कांग्रेस विधायक को करारा जवाब, ट्वीट कर कही ऐसी बात

Start

Kangana Ranaut: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री Kangana Ranaut ने उनके खिलाफ एक विधायक के द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का करारा जवाब दिया है और कहा है कि, ‘वह कमर नहीं हिलाती है, हड्डियां तोड़ती है’।

कंगना रनौत का करारा जवाब

अभिनेत्री Kangana Ranaut पर बैतूल की मुलताई विधानसभा से कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे ने आपत्तिजनक बयान दिया था और कहा था कि कंगना रनौत नाचने-गाने वाली है। इसके जवाब में कंगना ने ट्वीट किया है और कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक राजपूत महिला, जो कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं’।

बॉलीवुड पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने कहा कि ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं। मैं अकेली हूं, जिसने आइटम नंबर करने से इंकार कर दिया था। मैंने बड़े हीरों (खान/कुमार) के साथ फिल्म करने से भी मना कर दिया था। इसके कारण पूरा ‘बालिवूडिया गैंग’ मेरे खिलाफ हो गया है।

गौरतलब है कलेक्टर को ज्ञापन देने गए कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनौत को नाचने-गाने वाली कहा था। विधायक सुखदेव कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उस वक्त लाठीचार्ज किया गया था, जब वह कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने के लिए गए थे।