Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अब इंस्टाग्राम पर उठाए सवाल, भाजपा के लिए बताया खतरा और कही ये बात

Kangana Ranaut: अपनी बेबाक बयानबाजी और साफगोई की वजह से सुर्खियों में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने चौंकाने वाला बयान दिया है और इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए उसको कठघरे में खड़ा किया है। कंगना का कहना है कि इंस्टाग्राम भाजपा के खिलाफ नफरत फैला रहा है।

इंस्टाग्राम पर साधा निशाना

अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों मे है। इसकी कई सारी वजह है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा प्रमुख वजह उनके तीखे और चुभने वाले बयान हैं। कंगना अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहती है। पहले कई बार वह ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठा चुकी है, लेकिन इस बार उनके निशाने पर इंस्टाग्राम है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहे कॉन्टेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल विपक्ष अपने लिए और भाजपा के खिलाफ कर रहा है।

भाजपा के लिए बताया खतरा

कंगना ने ट्वीट कर कहा कि इंस्टाग्राम बेवकूफ लोगों से भरा हो सकता है। इस प्लेटफार्म पर कम आईक्यू असहनीय है। केवल अच्छी बात ये है कि छोटे कारोबार को अवसर मिलता है लेकिन अब विपक्ष इनका उपयोग अपने लिए कर रहा है। यह मूर्खों से भरा हुआ है जो पश्चिम की फूहड़ता को प्रमोट कर रहे हैं औरभाजपा के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा कि यह मध्यमवर्ग का टिकटॉक है। इन मूर्खों को पूंजीपतियों, कम्युनिस्टों और जिहादियों ने हाइजैक कर लिया है। भाजपा के लिए 2024 चुनावों में यह उभार बड़ा खतरा बन सकता है। यदि ये जोकर फैशन के नाम पर शर्ट के नीचे साइकिलिंग शॉर्ट पहन सकते हैं तो उन्हें कोई भी आराम से बहला-फूसला सकता है।

सीईओ जैक डोर्जी पर कर चुकी है टिप्पणी

इससे पहले कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्जी को टैग करते हुए काफी तल्ख टिप्पणी की थी और कहा था कि आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगैंडा के आगे बिक चुके हैं। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए ही कोई कदम उठाते हैं। दूसरों के विचारों के प्रति आप बड़ी बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। ट्विटर इस समय अपने ही लालच का गुलाम बन गया है। बड़े-बड़े दावों की जरूरत नहं हैं। यह काफी शर्मनाक लगता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट