Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नफरत पैदा करने वाले संगठन और उनके आराध्य देव का आपस में कोई संबंध नहीं

kamalnath-replies-on-bajrangdal-ban

कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन के गृहमंत्री के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि समाज में नफरत पैदा करने वाले संगठन और उनके आराध्य देव श्री हनुमान में आपस में कोई संबंध नहीं है।

दरअसल, कर्नाटक चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल किया था। उन्होंने कमलनाथ से पूछा था कि वे बताएं कि कर्नाटक कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है, उससे वे सहमत हैं या नहीं? इसी परिप्रेक्ष्य में कमलनाथ ने यह बात कही

ये सामाजिक एकता का विषय है
यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था समाज में नफरत या विवाद पैदा करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये किसी व्यक्ति या संस्था को टारगेट करने का विषय नहीं है। ये सामाजिक एकता का विषय है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि समाज में नफरत और विवाद पैदा करने वाले संगठनों और उनके आराध्य देव भगवान हनुमान में कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट