Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीन से नपुंसकता के मामले में यह बोले कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. कोरोना महामारी को हराने के लिए पुरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम महामहोत्सव की तरह किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टर्स डे के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। जहाँ पर लोगों को बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए विधायक रमेश मेंदोला की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पूरे देश में फ़्री वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने के लिए अधीनंदन दिया।

वहीं इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने वैक्सीन से नपुंसकता आने वाली अफवाह पर भी खुलकर बात की। वहीं इस मौके पर इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो में हो रहे रिकॉर्ड वैक्सीनशन के बारे में भाजपा नेता अशोक खण्डेलवाल ने अधिक जानकरी साझा की।  गौरतलब है की एक्सपर्ट्स कोरोना की तीसरी लहर के खतरे का अलर्ट दे चुके है, ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर की कोरोना की तीसरी लहर को टाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट