Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kailash Kher Attacked: म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान Kailash Kher पर हुआ हमला, कन्नड़ गीत नहीं गाने से नाराज था हमलावर

Kailash Kher Attacked: सिंगर कैलाश खेर इन दिनों कर्नाटक में हैं, जहां वह हंपी महोत्सव का हिस्सा बने हैं। रविवार, 29 जनवरी की शाम भी सिंगर के एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ उनकी आवाज पर झूम रही थी। लेकिन एकाएक कैलाश खेर पर शीशे के बोतल फेंके गए। स्टेज पर उनके साथ खड़ी सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चुटकियों में हमलावर को धर दबोचा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक में हम्पी उत्सव को मद्देनजर रखते हुए एक संगीत कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे. लेकिन इस दौरान कैलाश खेर को मौके पर मौजूद पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. भीड़ में मौजूद 2 लोग उनसे एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे, जिसको लेकर ये सारा बवाल गर्मा गया. इसके बाद वो दोनों शख्स बेकाबू हो गए और उन्होंने बोलत को कैलाश खेर के ऊपर फेंका और उन पर हमला कर दिया. इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आई और हमलावर की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि सिंगर कैलाश खेर इस हमले से कितने घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी सामने निकल कर नहीं आई है.

कर्नाटक में जारी हम्पी फेस्ट

दरअसल बीते 27 जनवरी से लेकर तीन तक कर्नाटक (Karnataka) में चलने वाले हम्पी उत्सव के दौरान सिनेमा जगत के कई आर्टिस्ट इस फेस्ट का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में 29 जनवरी को कैलाश खेर (Kailash Kher) को इसी फेस्ट में परफॉर्म किया, इसकी जानकारी खुद कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी. लेकिन इस तरह से एक आर्टिस्ट पर हमला होना वाकई सुरक्षा के इंतजामों को कड़ी चुनौती देता है. राज्य की प्रशासन व्यवस्था पर ये घटना कई सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट