Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडी शर्मा से छीना माइक !,प्रदेश अध्यक्ष की जगह खुद दिया भाषण, देखिये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं। वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया जा रहा है, जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता पहुंचे थे। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर बोलने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बुलाया गया लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया माइक पार पहुंचते हैं और बोलना शुरू कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच से वीडी शर्मा को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है, वीडी शर्मा अपनी कुर्सी से उठाकर पोडियम पर पहुँचते हैं और पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच जाते हैं। सिंधिया, वीडी शर्मा से कुछ कहते हैं और वीडी शर्मा मुस्कुराकर वहां से चले जाते हैं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बात कहना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरह के कमेंट किये जा रहे हैं।

सिंधिया ने प्रोटोकॉल के तहत भाषण देने से रोका

बताया जा रहा है कि सिंधिया ने प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष का संबोधन आखिर में होता है। पत्रकार अनुराग द्वारी ने भी इस वीडियो को शेयर कर बताया है कि भाजपा में मंच की परंपरा है आखिर में प्रदेश अध्यक्ष बोलते हैं ऐसे में सिंधिया ने वीडी शर्मा का सम्मान किया, अपमान नहीं लेकिन नेरेटिव कुछ और बना. तथ्य सर्वोपरि हैं, आलोचना में भी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट