Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जन आशीर्वाद यात्रा : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘मैं आपकी सेवा के लिए समर्पित हूं’, कांग्रेस के लिए कही यह बात

इंदौर-देवास। एमपी में विधानसभा चुनाव में अभी देर है। आने वाले कुछ महीनों में निकाय चुनाव की संभावना है। वहीं, बीजेपी के तीन केंद्रीय मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक और कानून एवं राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं। बघेल की यात्रा 17 अगस्त को खत्म हो गई। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार से मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक की यात्रा 19 अगस्त से शुरू हो रही है। 24 अगस्त को इसका समापन होगा।

43 नए मंत्री निकाल रहे हैं जन आशीर्वाद यात्रा

दरअसल मोदी सरकार में शामिल हुए सभी 43 नए मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल गए। देवास से शुरू हुई ये यात्रा शाजापुर, खंडवा, खरगोन होते हुए 19 अगस्त को इंदौर पहुंचकर खत्म होगी। देवास में सिंधिया ने शिप्रा का अभिषेक कर यात्रा शुरू की। उन्होंने कहा मां अहिल्या बाई की नगरी इंदौर और देवास से मेरे संबंध राजनीतिक नहीं पारिवारिक हैं। मैं इस क्षेत्र के लिए पूरी तरह समर्पित हूं और पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश कोने कोने तक पहुंचाने आया हूं। अपने स्वागत से अभिभूत सिंधिया ने जनता को प्रणाम किया। उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ और कांग्रेस की आलोचना की। इससे पहले इंदौर में सिंधिया ने कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं। मेरी कोशिश है नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को अग्रसर करना।

मैं देश और प्रदेश की जनता की सेवा करते हुए काम करते रहना चाहता हूं। इस क्षेत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हूं। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलती है। वो अफवाह फैलाने में लगी है। विपक्ष और कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि किसी का विकास हो। उन्होंने आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि मेरा जब भी नाम आता है कांग्रेस को तो बड़ी खुजली आती है। उनकी टीका-टिप्पणी का स्वागत करता हूं। जो काम प्रधानमंत्री मोदी ने इतने कम समय में किया। वह काम कांग्रेस ने 70 सालों में क्यों नहीं किया। सिंधिया से पत्रकारों ने पूछा था कि आपकी यात्रा पर कांग्रेस नेता सवाल उठा रहे हैं। इस पर उन्होंने यह बात कही।

कांग्रेस सोशल मीडिया तक ही सीमित

सिंधिया ने कहा कि किसी भी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ट्वीट करती है। वह सोशल मीडिया तक ही सीमित है। महंगाई की बात है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि तेल के दाम बढ़े हैं। इसका कौन जिम्मेदार है, पिछले 70 सालों में किसकी सरकार रही है, देख लें। हम इस महंगाई का सामना कर रहे हैं और इसे नियंत्रण में लाएंगे।

यह है सिंधिया का कार्यक्रम

-04 जिलों और 4 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अगस्त तक पहुंचेंगे।
-03 दिन में 78 कार्यक्रमों में सिंधिया शामिल होंगे।
-18 अगस्त को दूसरे दिन खंडवा और खरगोन संसदीय क्षेत्र में लगभग 250 किमी की यात्रा कर 33 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
-19 अगस्त को इंदौर संसदीय क्षेत्र में 24 किलोमीटर की यात्रा कर 21 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

आखिर क्यों निकालना पड़ी यात्रा

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाए गए भाजपा नेताओं का संसद के सत्र के दौरान विपक्ष ने संसद में औपचारिक तौर पर परिचय तक नहीं होने दिया। इसलिए पार्टी ने तय किया है कि अब ये मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता से आशीर्वाद लेंगे। यात्रा के दौरान संबंधित मंत्री धार्मिक स्थलों पर भी जाएंगे और संत महात्माओं से भी आशीर्वाद लेंगे। वे महापुरुषों के स्मारकों पर भी पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

यह होगा यात्रा में

दरअसल, केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा मंदिर, मठ, गुरुद्वारा और शहीदों के घर से होकर गुजरेगी। इस दौरान थोड़ी-थोड़ी देर के लिए केंद्रीय मंत्री वहां पर रुकेंगे। साथ ही अपनी बात भी रखेंगे। इसके अलावे मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

इंदौर में कहा- मैं जनता का सेवक

मंगलवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। जब भी मेरी जरूरत रहेगी मैं जनता की सेवा में हाजिर हूं। वे एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर के लिए रवाना हुए। सिंधिया के इंदौर पहुंचने के बाद उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बड़ी मुश्किल से हटाया।

शाजापुर में यात्रा से नाराजगी

शाजापुर में सिंधिया की रैली का जयस ने विरोध करने का ऐलान किया। इसे लेकर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। जयस के सुनील भिलाला का आरोप है 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर हमें रैली की अनुमति यह कहते हुए नहीं गई कि कोविड है। एसडीएम शाजापुर ने कोरोना के बढ़ते खतरे का हवाला देकर रैली एवं कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। अब सिंधिया की शाजापुर में रैली और सभा हो रही है। आखिर यह हमारे साथ भेदभाव क्यों।

सिंधिया व अन्य केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये बीजेपी यह बताने की कोशिश कर रही है कि मोदी सरकार में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है। साथ ही यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जमीन से जुड़े नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। एक तरीके इस यात्रा के दौरान बीजेपी शक्ति प्रदर्शन कर रही है। साथ ही आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिंधिया लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। दरअसल यह केंद्र सरकार की छवि बेहतर करने की कवायद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट