Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काम पर लौटने को तैयार नहीं जूनियर डॉक्टर्स ,हाथ में तख्तियां और कैंडल लिए छात्रों ने की नारेबाजी

हाथ में तख्तियां लिए डॉक्टरों का कैंडल मार्च, कब सुनेगी सरकार ?

उज्जैन। प्रदेश भर में चल रहा जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल मैं अब उज्जैन के आर डी गार्ड्डी अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी शामिल हो गए देर रात को कैंडल मार्च निकालकर सरकार के रवैए का विरोध किया गया । इस दौरान आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

सभी छात्रों ने कहा कि अब सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी

बतादें कि बीती रात को आरडी गार्डी  के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर हंगामा किया, सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी के आरोप लगाए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जमा हुए छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। सभी छात्रों ने एक सुर में कहा कि अब अत्याचार बंद करो सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। हाथ में तख्तियां और कैंडल लिए हुए छात्रों ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ देर तक नारेबाजी की। जूनियर डॉक्टर्स का हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है। बतादें कि हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स को हाईकोर्ट ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था । शनिवार तक 50 घंटे हो चुके थे, लेकिन वे काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। इधर, सरकार भी सिर्फ चेतावनी दे रही है, कार्रवाई को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट