Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गर्भवती के लिए 20 मिनट में बनाया जुगाड़ का ब्रिज, खाट पर लिटाकर महिला को ले गए अस्पताल

भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे कई गांव टापू में बदल गए। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो गए। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

भोपाल के बैरसिया ब्लॉक के मैनापुरा गांव से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती को भारी बारिश के बीच अस्पताल पहुंचाना परिवार के लिए चुनौती बन गया। नाला उफान पर था और जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में लोगों ने अपने घरों से लोहे की रॉड और पाइप उठाकर सिर्फ 20-25 मिनट में जुगाड़ का अस्थाई ब्रिज बना दिया। मां और बच्चा अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

महिला के परिजन के अनुसार भूरी देवी को सोमवार सुबह 4 बजे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश हो रही थी। नदी-नाले उफान पर थे। गांव मैनापुरा जलाशय के बैक वाटर एरिया में आता है। जलाशय के पानी से गांव के सभी रास्ते बंद हो गए थे। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। पड़ोसियों को बताया तो मदद के लिए पूरा गांव साथ आ गया। सभी लोग नाले किनारे पहुंचे। गांव से करीब डेढ़ किमी दूर नाले का सबसे संकरा छोर मिला। सबने तय किया की यहीं से रास्ता बनाएंगे। सबसे पहले मैंने अपने बाउंड्रीवॉल के गेट को तोड़ा। गेट लेकर नाले किनारे पहुंचे। ब्यूरो रिपोर्ट मृदुभाषी प्रदेश।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट