Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधिक साक्षरता शिविर में न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने लोगों को किया जागरूक

भोपाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओंकारनाथ के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय गौहरगंज द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा 02 से 14 अक्टूबर तक ‘’आजादी का अमृत महोत्सव ’’ अंतर्गत पैन इंडिया अवेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

आज विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा ग्राम जावरा के प्राथमिक शाला मैदान में विधिक साक्षरता शिविर एवं अवेरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी कामिनी प्रजापति द्वारा विभिन्न योजनाएं ,आदिवासी कानून, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, दहेज प्रतिषेध, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह पर उद्बोधन दिया गया। कामिनी प्रजापति ने इस दौरान आदिवासीयों से संबंधित नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया गया जिसके परिणाम स्वरूप सभा में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा समस्याओं के संबंध में कई लिखित आवेदन एवं कई मौखिक आवेदन समस्याऐं प्राप्त हुई जिसके संबंध में न्‍यायधीश द्वारा कई मौखिक समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष लिखित आवेदनों हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट