Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खनन एवं भू-माफिया से करोडो की भूमि मुक्त कराई

ऑपरेशन ’माफिया’ के तहत मंदसौर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

मन्दसौर। कुख्यात खनन एवं भू-माफिया के विरूद्ध पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 10 करोड की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई । ऑपरेशन ’माफिया’ के तहत मंदसौर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम मुल्तानपुरा स्थित आरोपी भू-माफिया इजहार पिता जाकिर गढवी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित की गई 01 हैक्टेयर में फैली शासकीय भूमि जिसकी कीमती लगभग 03 करोड रुपये थी, वही अवैध अतिक्रमण जिसमे स्लेट पेंसिल कटिंग हेतु कारखाना, कार्यालय, सुसज्जित रेस्ट हाऊस एवं बाऊण्ड्रीवॉल समेत लगभग 07 करोड़ पर अतिक्रमण कर किये गये अवैध निर्माण को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर भू-माफिया से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।

भू-माफिया के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही

पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भू-माफिया के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही में कुल 10 करोड का अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, प्रदेश में शिवराज सरकार बनते ही गुंडों और माफियाओं पर ताबड़ तोड़ कारवाही जारी है , इसके पूर्व प्रदेश के कई जिलों में भी इस प्रकार की कार्यवाही सामने आ चुकी है।

ऑपरेशन ’’माफिया’’ अभियान के तहत जारी है कार्यवाही

माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन ’’माफिया’’ मन्दसौर में भी जोरो से चल रहा हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में जिला मंदसौर में भू-माफिया के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही ग्राम मुल्तानपुरा में की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट