Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Johannesburg Test: साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया। मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग टेस्ट जीतने के बाद पहली टेस्ट टीम बन गई है, जिसने भारत के खिलाफ दो बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की हो। भारत ने मेजबान टीम के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था जिसे एक दिन का खेल बाकी रहते ही टीम ने हासिल कर लिया। चौथे दिन के पहले दो सेशन का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम 266 रन पर आल आउट हो गई और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य रखा।

240 रनों का दिया था टारगेट

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैच की दूसरी पारी में काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। 240 रन के टारगेट के जबाव में पहले विकेट के लिए डीन एल्गर ने मार्करम ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और प्रोटियाज का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा। मार्करम को 31 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। वहीं कीगन पीटरसन को अश्विन ने 28 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। भारत की तीसरी सफलता शमी ने डुसेन को 40 रन पर आउट करके दिलवाई।

पुजारा व रहाणे का अर्धशतक

भारतीय बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरी टीम सिर्फ 266 रन पर ही आल आउट हो गई। हालांकि पुजारा और रहाणे जिन पर काफी सवाल उठ रहे थे इन दोनों ने 53 और 58 रन की पारी खेली। इसके बाद हनुमा विहारी ने भी 40 रन का योगदान दिया और फिर शार्दुल ठाकुर ने 24 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों के साथ 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचा दिया। कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी में 8 रन, मयंक अग्रवाल ने 23 रन, रिषभ पंत ने जीरो रन का योगदान दिया।

भारत व साउथ अफ्रीका की पहली पारी

इस मैच में विराट कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। राहुल ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 202 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 50 रन जबकि आर अश्विन ने 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। भारत की पहली पारी में 202 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया कीगन पीटरसन के 62 रन और तेंबा बावुमा के 51 रन की पारी के दम पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने कुल 7 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट