Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जो रूट तोड़ सकते हैं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का दुर्लभ विश्व रिकॉर्ड

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज में जो रूट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। एडिलेड में खेले जा रहे एशेज 2021-22 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रूट इस साल शानदार फॉर्म में हैं। साल की शुरूआत उन्होंने श्रीलंका और भारत के खिलाफ शतक लगाकर की थी। अब रूट इसे बेहतरीन अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। रूट ने इस साल इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 64.33 की औसत से 1544 रन बनाए हैं। इंग्लिश कप्तान ने अब तक छह शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम है। उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के लिए 11 टेस्ट की 19 पारियों में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे। इसमें नौ शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

रूट रिकॉर्ड से 244 रन पीछे हैं

रूट इस रिकॉर्ड से 244 रन पीछे हैं। अगर वह एडेलिड टेस्ट में इतने रन बनाते हैं, तो एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रूट फिलहाल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं।

रूट फिलहाल सातवें नंबर पर

यूसुफ के बाद वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1710 रन), ग्रीम स्मिथ (1656 रन), माइकल क्लार्क (1595 रन), सचिन तेंदुलकर (1562 रन) और सुनील गावस्कर (1555 रन) का नाम आता है। आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दो विकेट पर 212 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट