Mradhubhashi

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

भोपाल. एकीकृत बाल विकास परियोजना कुण्डम के ग्राम पंचायत बघराजी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 60 और ग्राम पंचायत गुरैया के आंगनवाड़ी केन्द्र पिटकुहीकला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त एक-एक पद और ग्राम पंचायत पिपरिया के आंगनवाड़ी केन्द्र मुरझौर में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक महिला आवेदक 13 सितम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकती है।

26 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय जबलपुर द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा जबलपुर में 26 अगस्त को किया जा रहा है।

मेले में सम्मिलित होने हेतु योग्यता दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक तथा आईटीआई एवं डिप्लोमा योग्यता वाले तथा 18 से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। आवेदक प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा जबलपुर में अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट