Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीतू पटवारी का आरोप 8.5 प्रतिशत हुई प्रदेश में बेरोजगारी दर

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। वही सरकार की तैयारियों पर अब कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष  जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किए हैं। राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश पर कोरोना की तीसरी लहर के बादल मंडरा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में 8.5 प्रतिशत पर बेरोजगारी दर पहुंच गई है। उज्जैन में 25 पदों के लिए 10 हजार युवाओं ने आवेदन भरे हैं। उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में बेरोजगारी कितने चरम पर है।

प्रदेश में करोड़ो रूपये का कर्ज बढ़ रहा है

2 लाख 88 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में सरकार डूबी है और 80 करोड़ रुपए का जेट विमान खरीद रही हैं। जीतू पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लेकर आना चाहिए। वही बढ़ते बिजली बिलों को लेकर पटवारी ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है और शिवराज सरकार बिजली के दामों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पावर प्लांट 50 प्रतिशत उत्पादन भी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 100 यूनिट के 2 हजार रुपए के बिल देकर बिजली उपभोक्ताओं को सरकार यातना दे रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों की वसूली और कनेक्शन काटने का कांग्रेस विरोध करेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट