Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ क्रिकेट क्लब ने जीता टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

थांदला। विक्रम सिंह मित्र मंडल एवं आरसीसी क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को झाबुआ क्रिकेट क्लब ने जीत लिया है वही आरसीसी क्रिकेट क्लब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में 22 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें लॉट्स के आधार पर मैच निर्धारित किये गए थे जिसका आज समापन हो गया।

समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुंख्य अतिथि के रूप में शामिल व्यापारी संघ अध्यक्ष समाजसेवी अनिल भंसाली ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लगे लम्बे लॉक डाउन के बाद लम्बे समय बाद कोई टूर्नामेंट आयोजित हुआ है। जिसमें घर से बाहर निकलकर खिलाड़ियों को खुले आसमान के बीच एक बार फिर आनन्द आ रहा है। उनकी प्रतिभा के विकास में ऐसे खेल होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा भाजपा नेता संजय भाभर ने कहा कि खेल समाजिक सौहार्द को बनाये रखने का महत्वपूर्ण जरिया है,  खिलाड़ियों की खेल भावना ही राष्ट्र निर्माण में भी सहायक बनती है। यही नही ऐसे टूर्नामेंट के द्वारा ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है जिसकी बदौलत ही वे देश का भी प्रतिनिधित्व करते है। विशेष अतिथि के रूप में शामिल वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश नागर, पारस तलेरा व कौस्तुभ व्यास, प्रवीण जैन ने भी

टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया वही आयोजन समिति को बधाई दी। टूर्नामेंट पर कब्जा करने वाली विजेता टीम को 15 हजार 555 रुपये विक्रम सिंह सिंगोड़ तथा 2100 रुपये अनिल भंसाली कि ओर से प्रदान किये गए वही उपविजेता रही आरसीसी क्रिकेट क्लब को 7 हजार 777 रुपये महाराजा होटल के संचालक दिनेश सौलंकी कि ओर से दिए गए। समिति कि ओर से विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी तथा दिनेश मेड़ा को मेन ऑफ दी सीरीज, किशोर बचवानी को बेस्ट बॉलर, सुनील कटारा को बेस्ट फील्डर तथा नगरीयल को मेन ऑफ दी मैच के अतिरिक्त पुरुस्कार भी प्रदान किये गए। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ एम्पायर की भूमिका के निर्वहन के लिए इमरान भाई कालीदेवी तथा मोहम्मद भाई मस्कति को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा पत्रकार पवन नाहर ने व आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रमसिंह सिंगोड़ ने माना।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट