Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीप ने लॉन्च की दमदार 7-सीटर एसयूवी मेरिडियन, जानें कीमत और फीचर्स

Jeep Meridian 7 seater SUV: मेरिडियन के लॉन्च के साथ जीप ने अपने कैटलॉग में एक और एसयूवी जोड़ ली है। यह थ्री रो वाली SUV है जिसमें सात लोगों के बैठने की जगह है और यह Compass पर बेस है. कंपनी ने आखिरकार देश में अपनी पहली थ्री-रो एसयूवी के लिए कीमतों की घोषणा कर दी है.

jeep Meridian SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बेस वैरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपये रखी गई है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36.95 लाख रुपये तय की गई है। जीप इंडिया का मानना है कि इस प्रतिस्पर्धी कीमत पर यह एसयूवी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी।

Jeep Meridian एसयूवी का लुक Jeep Compass एसयूवी की याद दिलाता है। इसमें कार निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। साथ ही इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी के कई असर देखने को मिलते हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि इनके मुकाबले में मेरिडियन काफी मॉडर्न और शानदार एसयूवी है। भारत में जीप मेरिडियन को एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए उतारा है।

जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कंपास एसयूवी में भी दिया गया है। यह इंजन 170 bhp का अधिकतम पावर और 350 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों मिलेगा। फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। एसयूवी के साथ कोई पेट्रोल इंजन ऑप्शन नहीं दिया मिलता है।

मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड – स्नो, सैंड / मड और ऑटो दिया जाएगा। यह SUV सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है।


इस एसयूवी का केबिन अपने आप में उतना ही प्रीमियम है जितना कि एक जीप में उम्मीद की जा सकती है। इस 3-पंक्ति एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जीप मेरिडियन वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 9-स्पीकर एल्पाइन सोर्स ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट