Shahrukh and Nayantara: यह साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए बहुत अच्छा रहा है। साल की शुरुआत में ही किंग खान की फिल्म पठान (movie pathan) ब्लॉकबस्टर हिट रही है। फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। अब उनकी अगली फिल्म जवान भी धमाके मचा रही है।
फिल्म के दूसरे गाने का भी वीडियो सामने आया है, जिसे खुद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गाना चलेया तेरी ओर (Song Chaleya Teri Aur) में Shahrukh (Shah Rukh)और नयनतारा की केमेस्ट्री दिख रही है। इनके रोमांस पर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस आ रहा है। यह गाना 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा (Song Zinda banda) रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
गाना चलेया तेरी ओर (Song Chaleya Teri Aur) में Shahrukh खान और नयनतारा की स्वीट केमेस्ट्री दिख रही है। शिप पर दोनों रोमांटिक डांस कर रहे हैं। बता दें फिल्म जवान का सबसे पहले प्रीव्यू आउट हुआ था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में वक्त है। इससे पहले एक-एक कर फिल्म के पोस्टर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं। डायरेक्टर एटली कुमार है।
जबकि, प्रोड्यूसर गौरी खान हैं। फिल्म जवान सात सिंतबर को रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाना है। फिल्म ‘जवान’ डायरेक्टर एटली कुमार और शाहरुख खान की एक साथ की पहली फिल्म है। फिल्म से एटली बॉलीवुड में भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
Love will find a way to your heart….Chaleya Teri Aur….#Chaleya, #Hayyoda and #Chalona Song Out Tomorrow! #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/ntAgvgsKLx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 13, 2023
Film Jawan की कहानी
शाहरुख, नयनतारा, दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म की कहानी ऐसे इंसान के बारे में है, जो समाज में फैली बुराइयों और गंदगियों को साफ करने की कोशिश में लगा है। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल बताया जा रहा है। वैसे, इससे पहले भी शाहरुख डबल रोल प्ले कर चुके हैं। फिल्म डुप्लीकेट में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था और फिर बुरी तरह पीट गई थी। बता दें इस फिल्म का प्रिव्यू वीडियो 10 जुलाई को रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मिडिया पर खूब पसंद किया गया था।