Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में नहीं चलने देगे जावेद हबीब के सैलून– आकाश विजयवर्गीय

इंदौर। महिला के बालों पर थूकने के मामले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इंदौर के विधानसभा क्रमांक-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी हबीब मामले में वीडियो के माध्यम से शहर के सभी आला अधिकारियों को 48 घंटे का समय देते हुए शहर में चल रहे हबीब के सभी सैलून व ट्रेनिंग सेंटर बंद कराने के लिए कहा है।

ऐसा नहीं होने पर विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में आंदोलन करने की बात कही है। विजयवर्गीय ने कहा है कि हमने शहर में हबीब का कोई भी सैलून या ट्रेनिंग सेंटर नहीं चलने देने का संकल्प लिया है। अगर प्रशासन ने इन्हें बंद नहीं कराया तो हम आंदोलन करेंगे। उधर, मुजफ्फरनगर के मंसुरपुर थाने में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने उक्त मामले में सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी।

हबीब ने कहा मुझे माफ करना

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ शब्दों को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है। एक ही बात बोलना चाहूंगा, हमारे जो सेमिनार होते हैं ना, यह प्रोफेशनल सेमिनार हैं। मतलब जो लोग हमारे प्रोफेशन में काम करते हैं। यह हमारे लंबे शो होते हैं। एक ही बात बोलता हूं, दिल से बोलता हूं। अगर आपको सच्ची में ठेस पहुंची है, हर्ट हुए हैं तो माफ करो ना। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं।

थूकते हुए दिखाई दे रहे हैं

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है, जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के सिर पर बालों की स्टाइलिंग करते हुए थूकते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हबीब द्वारा आयोजित एक कार्यशाला के दौरान की बताई जा रही है। आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। आयोग ने कहा है कि हम न केवल इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, बल्कि कानून के अनुसार तत्काल कार्रवाई के लिए इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए मामले में आपके तत्काल हस्तक्षेप की भी मांग करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट