Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जापानी भूले मुस्कुराना, अब 4,500 रु. में सीख रहे

जापानी भूले मुस्कुराना, अब 4,500 रु. में सीख रहे

कोरोना काल में जापानियों ने मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन किया। इसके साइड इफेक्ट यह देखने को मिले कि अब उन्हें स्माइल करना सीखने के लिए क्लासेज लेनी पड़ रही हैं। टोक्यो आर्ट स्कूल के विद्यार्थी हाथ में आइना लिए मुस्कुराना सीख रहे हैं।

अपनी उंगलियों से गालों को खींचते हुए ये लोग मुस्कुराने की प्रेक्टिस करने में लगे हैं। स्माइल कोच किको कवानो की क्लास अटेंड करने लोग फीस दे रहे हैं। किको 1 घंटे के सेशन के करीब 55 डॉलर (करीब 4500 रुपए) लेती हैं। वह पूरे दिन की भी वर्कशॉप लेती हैं, जिसके लिए वह 80,000 जापानी येन (करीब 47 हजार रु.) चार्ज करती हैं।

जापानी भूले मुस्कुराना, अब 4,500 रु. में सीख रहे
जापानी भूले मुस्कुराना, अब 4,500 रु. में सीख रहे

मास्क पर हट चुका है बैन, फिर भी लोग पहन रहे

जापानी लोगों को मास्क पहनने की ऐसी आदत हो चुकी है कि सरकार ने इसमें ढील दे दी है, उसके बावजूद भी वे इसे पहनते हैं फरवरी में हुए एक सर्वे के मुताबिक प्रतिबंध हटने के बाद भी महज 8 फीसदी जापानियों ने ही मास्क पहनना छोड़ा है। वह पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क नहीं जाते हैं।

हॉलीवुड स्टाइल में हंसना सीख रहे हैं यहां के लोग

स्माइल कोच किको हॉलीवुड के स्टाइल में मुस्कुराना सिखा रही हैं। उनकी क्लास का । मुख्य आकर्षण है, हॉलीवुड स्टाइल स्माइलिंग टेक्निक इसके जरिए चेहरे को गोल कर, आंखें छोटी कर, हंसने की ट्रेनिंग दी जाती है। कवानो के अनुसार पश्चिमी देशों की तुलना में जापानी कम मुस्कुराते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट