Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा नागलवाड़ी पहुंची, यह यात्रा 4 दिसम्बर को पातालपानी पहुंचेगी

बड़वानी। जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने मंगलवार को जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा के नागलवाड़ी पहुंचने पर विशाल सभा को संबोधित किया हुए उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार जनजातीय नायकों के इतिहास एवं उनके गौरवशाली कार्यो से अवगत कराने के लिए जो प्रयास कर रही है, वह काबिल-ए-तारिफ है।

क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा नागलवाड़ी पहुंची यह यात्रा 4 दिसम्बर को पातालपानी पहुंचेगी। जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जननायक टंट्या भील को अपना श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा के दौरान कलश वाहन में चल रहे टंट्या भील के वंशजों का भी सम्मान शाल एवं श्रीफल देकर किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग में ग्रामीणजनों ने मार्ग के किनारे खड़े होकर उस पर पुष्पवर्षा कर जननायक टंट्या भील को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य, भाजपा जिला अधय्क्ष ओम सोनी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी उपस्थितों को संबोधित किया।बतादें कि प्रदेश सरकार ने जन नायकों के इतिहास एवं उनकी शहादत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा आयोजित की है।

मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट