Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Janmashtami 2021: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, इन संदेशों से दे शुभकामनाएं

Janmashtami 2021: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज श्रीकृष्ण का 5247 वां जन्मोत्स्व है। भविष्य पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग के वर्ष 8,60,931 में हुआ था। इस दिन अपने इष्टमित्रों और प्रियजनों को इन बधाई संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।
शुभ जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की शुभकामना

हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे श्याम का नाम जपें,
मिट जाए दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी ना होती।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट